बॉलीवुड फिल्मों के कलाकारों की बात करें तो इसमें कोई शक वाली बात नहीं है कि तीनों खान कहे जाने वाले सलमान, शाहरुख और आमिर खान का फिल्म दुनिया पर अपने करियर की शुरू से ही काफी बड़ा दबदबा रहा है। इन कलाकारों ने अपने अब तक के करियर में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए जमकर काम किया है। सभी ने अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के बीच में बड़ी लोकप्रियता बनाई है।
लेकिन बहुत सी बात यह भी सुनने में आया है कि इनके बीच में किसी ना किसी बात को लेकर छोटे-मोटे विभाजन पैदा हुए जिसकी वजह से इनकी दोस्ती पर भी सवाल उठे थे। आज हम आपको इस आर्टिकल में सलमान खान और आमिर खान से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे हैं। दोनों कलाकार बॉक्स ऑफिस पर कई सुपर हिट फिल्में दे चुके हैं लेकिन दोनों की दोस्ती की शुरुआत साल 1994 में आई फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ से हुई।
एक समय दोनों में गहरी दोस्ती थी
इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया है साथ ही दोनों कलाकारों की जोड़ी को भी काफी सराहना मिली इस फिल्म के बाद दोनों कलाकार कई बार एक साथ में नजर आए और दोनों की शानदार दोस्ती भी देखने को मिलती है। बता दें कि 90 के दशक में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों की गिनती में सलमान और आमिर खान जाने जाते थे। दोनों कलाकारों ने अपने करियर के शुरुआती दौर में जमकर एक से बढ़कर एक फिल्में दी और उनकी अदाकारी के सभी मुरीद हो गए।
हालांकि आमिर खान ने सलमान खान के साथ फिल्म अंदाज अपना अपना में काम करते हुए अपना एक बार ‘कॉफी विद करण’ में अपना एक्सपीरियंस साझा किया था। साल 2013 में करण जोहर के फेमस शो में पहुंचे आमिर खान ने बताया था कि इस फिल्म के दौरान सलमान खान को भी काफी अच्छा कलाकार नहीं समझते थे। वह उन्हें घमंडी माना करते थे। शो में उन्होंने बताया था कि किस तरह से इस फिल्म के दौरान दोनों एक-दूसरे से काफी अलग अलग नजर आए थे।
‘मैं तब सलमान को पसंद नहीं करता था- आमिर’
आमिर खान ने शो के दौरान बताया कि फिल्म में वे सलमान खान को कुछ ज्यादा ही गलत समझ बैठे थे और उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह अपने फिल्मी करियर में उनके साथ काम नहीं करेंगे लेकिन एक बार उनकी आंखें सलमान खान के प्रति खुल गई जब उन्होंने बुरे वक्त में उनका साथ दिया। आमिर खान ने बताया कि जब अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक को लेकर काफी ज्यादा परेशानियों के दौर से गुजर रहे थे। ऐसे समय में सलमान खान ने दोनों के बीच अच्छे संबंध ना होते हुए भी एक दोस्त की तरह उनसे बातें की उनसे मिलने आए।
आमिर खान ने बताया कि तलाक के बीच में काफी परेशानियों के दौर से गुजर रहे थे उस समय में काफी मात्रा में ड्रिंक करना भी चालू कर दिया था पैसे में सलमान खान ने एक दोस्त और एक भाई बन कर उनका दुख बाटा और इस मुलाकात के बाद ही सलमान खान के प्रति उनका व्यवहार और सोच दोनों में काफी बदलाव हुआ। इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच में काफी गहरी दोस्ती देखने को मिली। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान आने वाली फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं आमिर खान भी अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर इंतजार कर रहे हैं।