सीरियल्स की दुनिया अपने आप में बड़ी ही अलग किस्म की होती है जो सब लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है. लोगो के लिए सीरियल आदि जो भी होते है वो अपने आप में आदर्श होते है लेकिन इसमें दिखने वाली एक्ट्रेसेज जिनको आप सबसे ज्यादा मानते है वो असल लाइफ में काफी अलग दिखती है और आपको ये शायद मालूम नही होगा.
हम आपको ऐसी ही एक ऐक्ट्रेस से आज मिलवाने जा रहे है जिनका नाम है पवित्रा पुनिया. इनको आप ज्यादा नही जानते होंगे क्योंकि ये अभी बीते कुछ सालो में ही बहुत ही ज्यादा तेजी के साथ में पोपुलर हुई है. पवित्रा पूनिया ने नागिन सीरियल में सास का रोल निभा रखा है
लेकिन अगर आप पवित्रा को रियल लाइफ में देखेंगे तो वो बाकी सबसे काफी ज्यादा अलग और ख़ास नजर आती है. सोशल मीडिया पर भी पवित्रा काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और अपने बहुत ही बोल्ड और सुन्दर तस्वीरे शेयर करती रहती है.
इस वजह से आज की डेट में उनके पास में इन्स्टा पर भी लाखो की संख्या में फोलोवर है जो कि उनको रेगुलर बेसिस पर फोलो करते हुए नजर आ जायेंगे.
अभी पवित्रा पुनिया की उम्र सिर्फ 34 साल है और वो बागपत से आती है लेकिन जब से वो मुंबई शहर में आयी है तबसे पवित्रा ने अपने आपको बहुत ही ऊँचे मुकाम पर पहुंचा दिया है जहाँ पर जा पाना लाखो लडकियों के लिए एक सपना भर ही होता है.
वो अब तक बालवीर, डायन, नागिन और लव यू जिन्दगी में नजर आ चुकी है और आगे भी पवित्रा पूनिया के पास में काफी सारे काम आ रखे है जिसके जरिये वो अपने आपको बहुत ही अधिक उंचाई पर ले जाने वाली है और उनके फोलोवरो की संख्या भी हर दिन काफी ज्यादा बढती ही जा रही है जो अपने आप में काफी रोमांचक ही कहा जा सकता है.