अभी हाल ही में दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग्स केस में आया था और जब से ये नाम आया है तब से ही वो लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. एक के बाद में एक लोग सोशल मीडिया पर उनके बारे में बात कर रहे है. दीपिका पादुकोण की कुछ एक तस्वीरे है जो अभी हाल ही में वायरल हुई जिसमे वो काफी नशीली सी नजर आ रही है. इसमें कई लोग ऐसे भी है जो दीपिका पर मीम भी बनाते हुए नजर आ रहे है.
पहली तस्वीर देखिये जिसमे रिया चक्रवर्ती थाली लेकर के जेल में दीपिका पादुकोण का थाली सजाये हुए इन्तजार कर रही है और काफी बेसब्री के साथ में कर रही है. ये मीम अच्छा ख़ासा वायरल भी हुआ है.
#DeepikaPadukone
Rhea waiting for Deepika and Shardhha at jail be like. pic.twitter.com/vlRiEd52em— memovert (@jaycumsarcasm) September 21, 2020
दीपिका पादुकोण के पार्टी के पहले और पार्टी के बाद का रिएक्शन को लेकर के भी एक बड़ी ही मजेदार सी तस्वीर है जो जमकर के वायरल हुई है. ये तस्वीर भी लोगो को खूब पसंद की जा रही है.
#DeepikaPadukone
1) before party
2) after party pic.twitter.com/A0E3ldjln6— विजय (@bijjuu11) September 21, 2020
करण जौहर की एक पार्टी हुई थी उसमे भी दीपिका पादुकोण की जो हालत हो रखी थी उसे भी देखने की जरा जहमत उठा लीजिये. वो काफी अलग किस्म की नजर आ रही है.
दीपिका पादुकोण की एक और पार्टी की तस्वीर भी वायरल हुई है और इसको भी खूब शेयर किया जा रहा है और तमाम तरह की बाते कही व की जा रही है. ये भी दीपिका के साथ के लोग है जो उनके साथ ही काम करते है.
हालांकि जब से दीपिका पादुकोण का ड्रग्स केस में नाम आया है उसके बाद से ही उनके फैन्स का तो यही कहना है कि ये सिर्फ और सिर्फ उनको फँसाने की हे साजिश है. वो ऐसा नही कर सकती है और न ही उन्हें भरोसा हो रहा है कि लगे हुए ये इल्जाम सही है.