गोविंदा को तो आप जानते ही होंगे जो कि बॉलीवुड के काफी बड़ा और जाना माना नाम रह चुका है. उन्होंने काफी अच्छी खासी फिल्मे की थी और इन फिल्मो के माध्यम से गोविंदा ने लोगो के दिलो में भी जगह बनाई थी. 90 के दशक में तो उनका नाम ही फिल्म को हिट करवा देने के लिए काफी था लेकिन फिर अचानक से लोग देखते है कि देखते ही देखते गोविंदा परदे से ओझल हो गये और उनकी फिल्मे ही आनी बंद हो गयी. इसी बात पर गोविंदा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में एक बात कही है जो कि दिल को चुभने वाली भी है.
अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा बताते है कि मैं उस टाइम पर जुडवा फिल्म कर रहा था. तभी मुझे देर रात को सलमान खान का फोन आया और वो मुझसे कहते लगे अरे चीचू भैया आप इतनी कितनी हिट दोगे यार? मैंने इस पर कहा क्या हो गया?
My heart goes out for you Govinda.. Atleast ongoing movie should have been spared..
💔💔💔 pic.twitter.com/9tbuBsr5Hv
— Beĸнαyαlι❤️Sιd Ke Kнαyαlo Me (Eιzzια) (@OhhGodItsMe) September 18, 2020
इस पर सलमान ने कहा कि आप जो फिल्म जुडवा कर रहे हो, वो बंद कर दीजिये. उस फिल्म को आपको मुझे देना पड़ेगा और उस फिल्म का डायरेक्टर भी मुझे देना पड़ेगा यही नही आपका प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला. आगे गोविंदा कहते है कि इसके बाद में वो फिल्म रूकवा दी गयी और वो फिल्म सलमान खान को दे दी गयी. आगे चलकर के वो फिल्म जुडवा हिट हुई और सलमान खान का करियर चमक गया.
अगर वो फिल्म गोविंदा को करने दी गयी होती तो वो उनके लिए एक नया मुकाम लाने वाली साबित हो सकती थी और कही न कही उनको फायदा ही देती लेकिन असल में ऐसा होने नही दिया गया और उनका जीवन काफी बुरे स्तर पर गर्त में जाता चला गया. अब तो गोविंदा को साल में एक फिल्म तक नही मिल रही है और हाल बहुत ही बुरे हो गये है.