शादी के शुरूआती दिनों के बाद में पति पत्नी के बीच में विश्वास में थोड़ी कमी होती है और लोग एक दुसरे को धोखा भी दे ही देते है लेकिन जैसे जैसे रिश्ता बीतता है वैसे वैसे लोगो का भरोसा आपस में पक्का हो ही जाता है. मगर क्या हो अगर शादी के दो दशक बीत जाए और आपको पता चले कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है? अभी ऐसा ही कुछ होते हुए एक घटना में नजर आया है. ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के भोपाल शहर का है जहाँ पर एक कपल शादी के लगभग 19 साल सही से गुजार चुका था.
कुछ समय पहले पत्नी को पता चला कि उसका पति किसी और तीसरी औरत से सम्बन्ध रखता है. इससे न सिर्फ औरत बल्कि उसके बच्चे भी सकते में आ गये. पत्नी ने इस पर साफ़ शब्दों में कह दिया कि उसे अब तलाक चाहिए और पति उसे इस पर भरण पोषण भी दे.
पहले तो पति ने इस पर इनकार किया लेकिन बाद में पति की काउंसिलिंग की गयी तो पति ने माना कि रिश्ते में जो कुछ भी बिगड़ा है वो उनकी तरफ से ही बिगड़ा है. आखिरकार पति मान गया कि वो भी तलाक लेगा और दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया. कई बार ऐसा होता रहा है जब तीसरी महिला या फिर पुरुष से अफेयर की वजह से बहुत ही पुरानी पुरानी शादियाँ टूटी है और यहाँ पर भी ऐसा ही कुछ हुआ है.
साथ ही साथ में कोर्ट ने पति को ये आदेश भी दिया है कि वो अपनी पत्नी को 12 लाख रूपये भरण पोषण के लिए दे. इसके लिए पति को दो किश्तों में सारी रकम चुकाने के लिए कहा गया है जो कि पति चुकाएगा और अब दोनों ही अलग हो गये है. अक्सर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर में ऐसा होता ही है.