इन्सान अगर चाहे तो फिर जीवन में काफी अधिक बड़े स्तर पर अपने अन्दर बदलाव ला सकता है. जरूरी नही है कि आज जो उसकी छवि है वो कल भी उसके साथ में रहे क्योंकि बदलाव तो हर जगह पर होता ही है और ऐसा ही कुछ अन्वेषी जैन ने भी अपने साथ में किया है.
एक वक्त था जब अन्वेषी का फिगर भी कोई ख़ास अच्छा नही था और न ही अन्वेषी के लुक्स उतने कोई ख़ास थे और तो और वो चश्मा वगेरह भी लगाती थी जिससे काफी अलग किस्म की नजर आती थी. मगर जब अन्वेषी ने ये ठान लिया कि अब तो उसे बदलाव लाना ही है और अपने आपको इतना ज्यादा खूबसूरत बनाना है कि लोग बस उसकी ब्यूटी के पीछे दीवाने होकर के घुमते हुए फिरे.
तो वाकई में ऐसा हो गया है और अन्वेषी ने अपने आपको पूरी तरह से बदल डाला है और वो काफी ज्यादा सुन्दर नजर आने लगी है.
अन्वेषी गन्दी बात में काम करके फेमस हुई और उनको अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिल गयी. इसके बाद में अन्वेषी के सोशल मीडिया पर भी फोलोवर काफी ज्यादा तेजी के साथ में बढे है. आज की डेट में अन्वेषी को 30 लाख से भी ज्यादा लोग है जो इन्स्टाग्राम पर फोलो करते है
और इतने ही लोग उनको बाकी के प्लेटफॉर्म पर भी फोलो कर रहे है और लगातार ये संख्या कम होने की जगह बढ़ ही रही है जो बताती है कि कही न कही अन्वेषी के अन्दर बदलाव तो आया है और वो अपने आपको काफी ज्यादा खूबसूरत बना चुकी है.
अन्वेषी का पेट हो या फिर कमर हो हर अंग को उन्होंने काफी अच्छे तरीके से साधा हुआ है और वो बड़ी ही गजब सी नजर आती है जो उनके लुक को और भी ज्यादा बढ़ा देती है और कही न कही अन्वेषी को इस कारण से काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है.