अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंट है इस बारे में तो आपको मालूम ही होगा क्योंकि विराट और अनुष्का दोनों ने ही अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से इसके बारे में जानकारी दी थी और जब से ये जानकारी सामने आयी थी उसके बाद से ही लोगो ने इस पर अपने अपने तरीके से प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी थी. कोई हैरानी दिखा रहा था तो कोई इस पर कुछ और ही कह रहा था. सबके अपने अपने मायने होते है और सबके अपने अपने कहने के तरीके होते है लेकिन इन सबके बीच में एक और अच्छी चीज सामने आयी है.
दरअसल कई लोग है जो चाह रहे थे कि वो अपनी फेवरेट हीरोइन अनुष्का का बेबी बंप देखे तो उनके लिए अब अनुष्का ने अपना बेबी बंप फोटोशूट भी करवा ही लिया है और ये तस्वीरे जैसे ही सोशल मीडिया पर आयी वैसे ही तेजी के साथ में वायरल भी हो गयी.
लोग इस पर काफी ख़ुशी जता रहे है. अनुष्का को देखे तो वो भी गर्भवती होकर के कुछ ज्यादा ही नूरानी हो गयी है, ऐसा लगता है जैसे विराट कुछ ज्यादा ही आजकल उन्हें प्यार देने लगे है.
वही देखे कपड़ो को तो उन्होंने काफी ढीले से और ओपन कपडे भी पहन रखे थे जिससे कि उनको प्रेगनेंसी में दिक्कत न देखने को आये और कही न कही ये चीज तो सबसे ज्यादा जरूरी होती है अगर कोई प्रेग्नेंट महिला होती है इस बात में कोई भी शक नही है.
खैर जो भी है अभी तो कई सारे लोगो को बस डिलीवरी का इन्तजार है ताकि बाद में पता चल सके कि छोटा विराट आ रहा है या फिर नन्ही अनुष्का आ रही है. वैसे विराट इन दिनों आईपीएल में व्यस्त है लेकिन फिर भी अपनी पत्नी को वो जितना हो सके उतना टाइम दे रहे है और अच्छा वक्त भी बिता रहे है.