आज के वक्त में कहाँ से आपके ऊपर कैसी मुसीबत आन पड़े कोई भी कह नही सकता है क्योंकि जब आप खुद दलदल में फंसते है तो आपको मालूम ही नही चलता है कि आपके साथ में क्या हो रहा है? अभी हाल ही में जो मामला है वो मध्यप्रदेश के जूनी थाना क्षेत्र से देखने में आया है. यहाँ पर एक बैंक मेनेजर रहता था और उसके घर में नौकरानी आकर के काम करती थी और नौकरानी ने खुदको कुँवारी बताकर के वहाँ पर नौकरी की थी. पहले बैंक मेनेजर को इस बारे में जानकारी नही थी तो वो उसे लेकर के निश्चित ही था.
फिर दोनों एक दुसरे के करीब आ गये और दोनों ने आपस में सम्बन्ध भी बना लिए. जब ऐसा हुआ तो फिर ये बात काफी आगे तक चली गयी और कही न कही दोनों बार बार ये सब करने लगे लेकिन बीच में फिर पुरुष को पता चला कि महिला यानी उसकी नौकरानी की तो शादी हो रखी है और उसका बच्चा भी है.
अब ये बड़ा शॉक था और ये जानते ही उसने उससे दूरी बना ली और उसके फोन आदि भी इग्नोर करने लगा. इस पर महिला ने फिर उसे उन दोनों के फोटो और विडियो दिखाए जो उसने छिपाकर के बना लिए थे और पैसे की डिमांड करने लगी. ये सब देखकर के मेनेजर डर गया और उसने महिला को किश्तों में साढ़े 8 लाख रूपये दे दिए. इसके बाद भी उसकी प्यास नही थमी और वो अपने पति के साथ मिलकर के उससे और पैसा मांगने लगी तो मेनेजर ने जाकर के पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी.
पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है. कही न कही इस घटना के बाद में इतना तो साफ़ हो गया है कि आज के वक्त में किसी के साथ इस तरह से सम्बन्ध बना लेना कोई सही बात नही है आप कभी भी मुसीबत में फंस सकते है.