आज की तारीख में अगर हम ये बात करते है कि बॉलीवुड की सबसे क्यूट, फिट और हॉट तीनो गुण रखने वाली एक मात्र ऐक्ट्रेस कौन है? तो एक साथ में एक नाम ही तरफ से सामने आता है और वो नाम होता है दिशा पटानी का. कही न कही दिशा जिस तरह से अपनी ब्यूटी को हर रोज निखार रही है वो गजब का है और इस वजह से अभी वो इतनी ज्यादा पोपुलर सी हो चली है.
अगर आप उनके अभी के फोटोज को निहारेंगे तो पायेंगे कि दिशा ने खुदको अब पहले की तुलना में कई ज्यादा खूबसूरत और कसीला बना दिया है और अपने आपको वो निखारने में तो कोई कमी रख ही नही रही है इस बात में किसी को भी शक नही है ये तो आप भी नोटिस कर ही रहे होंगे.
आप फोलोवार्स को देखेंगे तो दिशा को चार करोड़ लोग इन्स्टा पर फोलो कर रहे है और ये अपने आप में काफी बड़ा नम्बर है और ये संख्या रोज बढ़ रही है, दिशा के हर फोटो पर भी तो लाखो लाइक्स आ रहे है जिससे पता ये भी चलता है कि दिशा को पसंद करने वालो की संख्या है जो उनको रेगुलर फोलो करती है और ये एक अच्छी बात कही जा सकती है.
इसके अलावा अगर हम लोग देखे तो दिशा पटानी अपना इन दिनों अधिकतर वक्त जिम और योग में बिता रही है ताकि खुदको और भी ज्यादा बेहतर और कसीला दिखा सके. आगे वो और कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स कर रही है जिसमे वो अपनी ब्यूटी का शो ओफ एक बार फिर से करते हुए नजर आएगी.
टाइगर श्रॉफ से लेकर सलमान खान के साथ तक दिशा अपनी स्क्रीन शेयर कर चुकी है और अभी तो माना जा रहा है कि ये सिर्फ शुरुआत भर ही है आगे तो दिशा को और भी कई ज्यादा लंबा और बड़ा सफ़र तय करना बाकी है.