आजकल के दिनों में यजुवेंद्र चहल काफी ज्यादा चर्चाओं में रहते है और उनके चर्चा में रहने के पीछे का कारण है उनकी सगाई. आपको मालूम होगा कि अब चहल सिंगल नही रह गये है बल्कि उनकी जिन्दगी में कोई आ गयी है और वो कोई और नही बल्कि धनश्री है. धनश्री के बारे में आप अधिक नही जानते है तो बता दे वो पेशे से एक डॉक्टर है और धनश्री का अपना अच्छा खासा नाम यूट्यूब पर भी है जहाँ पर डांस पर थिरककर के अपना जलवा दिखाती है और वहाँ पर वो काफी ज्यादा पोपुलर भी है ये कई लोग जानते ही होंगे.
धनश्री वर्मा ने अभी हाल ही में बुर्ज खलीफा गाने पर डांस किया है और देखते ही देखते ये काफी ज्यादा वायरल हुआ है. इसमें उन्होंने लाल रंग का वन पीस शोर्ट पहना हुआ है और वो बिलकुल ही हमेशा की तरह मुस्कुराते हुए काफी सॉफ्ट मूव्स के साथ में डांस करते हुए नजर आ रही है.
View this post on Instagram
धनश्री अपने गाने को खुद से ही कोरियोग्राफ कर लेती है और खुद ही उस पर डांस भी कर लेती है जिसके कारण लोग उनकी टेलेंट को और भी ज्यादा पसंद करने लगे है और जाहिर तौर पर किया भी जाना चाहिए जिन लोगो में इतना ज्यादा हुनर होता है. अभी हाल ही में जैसे ही उन्होंने ये विडियो अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया वैसे ही ये काफी तेजी के साथ में वायरल हो गया और लोग इसको बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे है, लाइक कर रहे है और शेयर भी कर रहे है.
आपको मालूम ही होगा कि अभी इन दिनों में चहल अपनी टीम के साथ में दुबई में आईपीएल खेल रहे है और धनश्री वही पर उनको चीयर करने के लिए पहुँची हुई है जहाँ पर संभावित तौर पर उन्होंने होटल में ही इस डांस को किया है.