अंकिता लोखंडे का नाम तो आप सब जानते ही होंगे. ये वही अभिनेत्री है जिनका नाम लम्बे समय तक सुशांत सिंह राजपूत के साथ में जुडा रहा और कही न कही सुशांत के साथ में अंकिता का काफी लंबा या फिर आप कह सकते है कि कई सालो का रिश्ता रहा था और जब वो चले गये तो अंकिता की आँखों में आंसू साफ़ तौर पर देखे भी जा सकते थे लेकिन अब क्योंकि सुशांत नही रहे है तो फिर जिन्दगी में तो आगे बढना ही होगा और इसी कारण से अंकिता अब आगे बढ़ रहे है.
वैसे तो दोनों का ब्रेक अप पहले ही हो गया था और विक्की जैन को अंकिता की लाइफ में आये हुए काफी वक्त हो गया है. विक्की अंकिता के लिए काफी ज्यादा आपसी समझ रखने वाले इंसान है और इसी कारण से जब इतना कुछ हुआ है उसके बाद भी वो उसके साथ में बने हुए है और कही न कही ये एक अच्छी बात है.
View this post on Instagram
Dil Ibaadat ❤ @lokhandeankita @jainvick #AnkitaLokhande #VickyJain #love #Support
अभी हाल ही में अंकिता और विक्की ने साथ में कुछ वक्त बिताया था जिसकी भी तस्वीरे और विडियो आदि इन्टरनेट पर सामने आये है जिसके बाद में लोग कह रहे है कि चलो ये तो कम से कम अच्छा हुआ है कि अंकिता अपनी जिन्दगी में कुछ हद तक ही सही पर आगे बढ़ रही है वरना लोग इस पल में काफी टूट से जाते है. वही विक्की है जो अंकिता की ख़ुशी के लिए हर कोशिश करते ही रहते हैऔर जितना बन पड़ता है उतना करते है जो साफ़ तौर पर नजर भी आता है. ऐसा लगता भी है कि कही न कही अंकिता के प्यार को वो डिजर्व करते है और जिस तरह से उन्होंने अपने आपको बदला है और अंकिता को भी संभाला है उसके बाद में लोग उनकी तारीफ़ भी काफी ज्यादा करने लगे है.