कविता कौशिक को तो आप जानते ही है जो कई टीवी सीरियल्स में नजर आकर के लोगो के दिलो पर राज कर चुकी है. वैसे बात करे लोकप्रियता की तो कविता कौशिक की लोकप्रियता सबसे अधिक एफ़आइआर सीरियल में चन्द्रमुखी चौटाला का रोल करके ही बड़ी थी और फिर तो हर कोई उनको वहां से जानने भी लग गया था क्योंकि उनका रोल ही इतना ज्यादा धाँसू था.
ये सब कुछ जब हो गया तो फिर इसके बाद में कविता कौशिक ने शादी भी कर ली और अब वो एक मेरिड लाइफ जी रही है. मगर फिर भी कुंवारों के बीच में उनके प्रति जो दीवानगी है वो कम नही है और आज भी सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फोलोइंग है जिसके कारण वो कभी भी अपनी कुछ हॉट फोटोज शेयर करती है
View this post on Instagram
तो वो देखते ही देखते काफी ज्यादा वायरल हो जाती है. अभी हाल ही में भी ऐसा ही कुछ हुआ था जब कविता कौशिक ने अपनी कुछ एक फोटोज शेयर कर दी थी.
View this post on Instagram
उनकी नयी फोटोज में उन्होंने काफी शॉर्ट्स पहने हुए है और इनमे उनका नया लुक सच में काफी ज्यादा देखने लायक है. लोग कमेंट्स में उनकी जमकर के तारीफ़ कर रहे है क्योंकि कविता अपने आपको काफी अच्छे से मेंटेन भी तो रखती है
View this post on Instagram
Real women fix up other women and not mess them up ! Read that again 💜
और जब से ये हुआ है तब से ही वो एक अलग ही रूप में नजर आने लग गयी है जो सब लोगो को बड़ा ही पसंद आ रहा है इस बात में कोई भी शक नही है. खैर जो भी है अब चीजे ये सब तो होती ही है.
View this post on Instagram
Fountain of youth exists , its in the aasans we are too lazy to perform 😇
कई लोग यकीन नही कर पाते है कि कविता की उम्र अब 39 की हो चली है क्योंकि उन्होंने खुदको इतनी ज्यादा अच्छे तरीके से मेंटेन करके रखा हुआ है जो उनको सबसे ज्यादा बेहतरीन और खूबसूरत बना देता है और ये लाजवाब चीज ही कही जा सकती है.