किसी भी पार्टी का झंडा उस पार्टी की आन बान और शान होता है और ये बात तो आप भी मानते ही होंगे. इस कारण से लोगो को ये बात समझ में भी आती है कि हाँ कही न कही जो भी हो रहा है वो सही हो रहा है अगर झंडे का सम्मान हो रहा है लेकिन अगर झंडे का सम्मान न हो रहा हो तो फिर लोग नाराज भी होते है जैसे अभी हाल ही में होते हुए देखे गये है. ये पूरा मामला जिसकी अभी हम बात कर रहे है वो गोरखपुर का है.
यहाँ पर समाजवादी पार्टी के झंडे के रंग का बना हुआ टॉयलेट रेलवे स्टेशन पर नजर आया और उसके ऊपर कुछ लाइन भी लगी हुई थी. जैसे ही लोगो ने इसे देखा तो इसकी तस्वीर वायरल हो गयी और लोग सोशल मीडिया पर इसका मजाक बनाने में लग गये.
दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना!
एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय।
संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग। pic.twitter.com/AE28tJ8Wvo— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 29, 2020
अब इस बात पर समाजवादी पार्टी को काफी नाराजगी हुई और उन्होंने बाकायदा अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से इसकी तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा है कि ये जो कुछ भी हुआ है वो एक दूषित सोच और द्वेष रखने वालो की सोच का नतीजा है. रेलवे के टॉयलेट के ऊपर जो हुआ है वो लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है. एक राजनीतिक पार्टी के झंडे का अपमान बहुत ही निंदनीय है. इस पर तुरंत संज्ञान लेकर के कार्यवाही की जाए और इसका रंग बदला जाए.
समाजवादी पार्टी ने यहाँ पर तुरंत इसे बदलने के लिए कहा है लेकिन अब इस पर रेलवे और सरकार क्या कहते है ये तो देखने वाली ही बात होगी क्योंकि जो मजाक सपा का बनना था वो तो बन ही चुका है और कही न कही इस कारण से बहुत सारे लोग है जिनको यहाँ पर बोलने का और मजे लेने का मौक़ा मिल गया है जो होना ही था.