जैसा की सब जानते है की भर्ती सिंह इस समय 8 महीने प्रेग्नेंट है और वो अपनी फैंस के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती है । भर्ती सिंह और हर्ष भाटिया ने भी अपने फैंस के लिए भी एक यूट्यूब चेंनेल लाइफ और लिम्बचिया के नाम से बनाया हुआ है और वो उस पर अपनी लाइफ की और अपनी प्रेग्नेंसी की खबरे शेयर करती रहती है और अपनी लाइफ और पत्नी के साथ कई वीडियो भी शेयर करती रहती है जो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आती है और फैंस डिमांड भी करते है की वो और हर्ष दोनों अपने इसी तरह से फनी वीडियो और भी बना कर शेयर करते रहे।
बताया जा रहा है की बरती सिंह अपने बेबी शावर वाले दिन अपने बच्चों के बारेमे भी बात करेंगी और भर्ती का ये भी कहना था की वो अब रूम पूरा बनाने के बाद एक और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करेंगी और बता दे की वो इस समय अपनी प्रेग्नेंसी में एक शो भी होस्ट कर रही है और वो अपने 9 महीने तक काम करने वाली है और उनका कहना है की वो बेबी के आने तक जितना काम होगा वो करती रहेंगी ताकि वो बेबी के आने के बाद कुछ समय के लिए ब्रेक ले सके। क्या आपको भी लगता है की बहरति सिंह के ट्विन्स होने वाले है हमे कमेंट बॉक्स अपनी राय जरूर दे।