टीवी इंडस्ट्री में वैसे तो कई नाम है जो बहुत ही ज्यादा पोपुलर है लेकिन एक नाम है जो बीते वक्त से यूथ की जान रहा है और लोग उसे काफी ज्यादा पसंद भी करते रहे है. आप समझ ही गये होंगे कि हम यहाँ पर आज यहाँ पर जानी मानी टीवी अभिनेत्री और मॉडल नेहा पेंडसे की बात कर रहे है जो किसी भी मायने में किसी भी ब्यूटी से कम तो नही है और कही न कही जिस तरह से वो अपनी खूबसूरती का प्रसार करते हुए नजर आती है वो हर किसी को दीवाना कर देता है.
वैसे तो नेहा पेंडसे ने शादी कर ली थी और शादी के बाद से वो थोड़ी कम ही नजर आती है लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर वो अच्छा खासा एक्टिव रहती है और उनके फोलोवर भी इस बीते वक्त में अच्छे खासे बढे है जिसके चलते हुए नेहा के फोलोवर आज की डेट में लाखो में है और फोटोज पर भी लाखो में लाइक्स आ ही जाते है.
नेहा पेंडसे ने अभी इस बदलते हुए टाइम में अपने आपको जिस तरह से सबके सामने रखा है और वो लोगो के बीच में अपनी ब्यूटी और फिगर के कारण इतनी ज्यादा पसंद की जाती है वो अपने आप में हिस्टरीकल है.
View this post on Instagram
Of being spontaneous and impromptu… sometimes 😝
कई लोग तो लगातार नेहा को बॉलीवुड में एंट्री करने तक की सलाह भी देते हुए नजर आ जाते है लेकिन ये भी फिर अपनी अपनी चॉइस है कि कौन खुदको कहाँ तक सीमति करना चाहरहा है?
View this post on Instagram
When you own your breath, Nobody can steal your peace.
खैर बाकी तो अभी जो भी है वो नजर में आ ही रहा है और अभी की स्थिति में नेहा पोल डांस से लेकर कसरत करके अपने आपको सबके सामने निखरे हुए रूप में दर्शाती है जो काफी ज्यादा सुन्दर और लाजवाब है,
View this post on Instagram
इस लुक ने कई लोगो को नेहा का दीवाना बनाया है और शायद आगे भी बनाता ही रहने वाला है. लोगो का तो कही न कही ये ही मानना रहा है.