यजुवेंद्र चहल को तो हम सब बहुत ही अच्छे तरीके से जानते ही है जो कि क्रिकेट जगत का बहुत ही बड़ा नाम है और जिस तरह से चहल ने अपने आपको एक बहुत ही अच्छे तरह के क्रिकेटर के तौर पर साबित किया है वो बहुत ही ख़ास है. पर आजकल खबरों में चहल से ज्यादा उनकी मंगेतर रह रही है जिसका नाम धनाश्री है. वैसे तो वो पेशे से एक डॉक्टर है लेकिन साथ ही साथ में वो एक अच्छी खासी और फेमस डांसर भी है जिसके चलते हुए उनके विडियो आदि बहुत ही ज्यादा फेमस होते रहे है.
अभी हाल ही में धनश्री ने काफी खूबसूरत तरीके से डांस किया है और इस डांस में वो चले जब तू लटक मटक बोल के साथ आने वाले गाने गेंदा फूल गाने पर डांस कर रही है और ये गाना पहले से ही काफी पोपुलर है तो उनको व्यू हासिल करने में कोई ख़ास मेहनत करनी पड़ी नही है.
अब तक लाखो की संख्या में धनश्री के इस विडियो को लोग देख भी चुके है और अच्छा खासा सपोर्ट भी दे चुके है जो देना जाहिर तौर पर लाजमी भी था क्योंकि चहल की मंगेतर जो है और अब तो वो एक बहुत ही बड़ी इन्टरनेट सेलेब के तौर पर उभर रही है जिनको मिलियंस में लोग जान रहे है और उनको पसंद भी कर रहे है इस बात में कोई भी शक नही है.
अभी ये दोनों आने वाले वक्त में शादी कब करेंगे इस पर कोई भी पुख्ता जानकारी तो नही है लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल इसे लेकर के खुशखबरी आ सकती है और शायद सबसे ज्यादा तो खुद चहल ही इस पल का इन्तजार कर रहे होंगे जब ये मुकाम वो हासिल कर लेंगे और इंसान का ख्वाब ऐसा जाहिर तौर पर होता ही है.