बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘धाकड़’ में नज़र आने वाली हैं। गौरतलब है कि फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज़ हो चुके हैं। जिसे फैंस द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन अब अचानक से फैंस कंगना पर गुस्सा निकाल रहे हैं और उनकी फिल्म न देखने के लिए कह रहे हैं। जिसके चलते ट्विटर पर #boycottdhakad ट्रेंड कर रहा है। इस टैग को यूज़ करते हुए कई पोस्ट्स किये जा चुके हैं। जिसमें यूज़र्स कंगना को बुरा-भला कह रहे हैं। साथ ही इसमें सलमान खान का नाम भी शामिल किया जा रहा है। गुस्सा जताने वालों में सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की संख्या ज्यादा है।
दरअसल, बीते दिनों एक्ट्रेस की फिल्म ‘धाकड़’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। वहीं सलमान खान ने कंगना की इस फिल्म के ट्रेलर को ट्विट कर उनको और फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी थी। जिसके बाद सलमान को ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले कंगना रनौत, सलमान खान की ईद पार्टी में नज़र आई थी। जिसके बाद यूज़र्स दोनों की दोस्ती के बारे में भी बातें कर रहे हैं। सलमान के ट्रेलर शेयर करने के बाद कंगना ने उन्हें दबंग हीरो कहकर लिखा था कि वो उनका एहसान कभी नहीं भूलेंगी।
बॉलीवुड भारत विरोधी है
Don’t spend a single penny on their films#BoycottBollywood ,#BoycottDhaakad pic.twitter.com/uhi5nF2v96— महादेव भक्त सुशांत (@sushant_soul) May 19, 2022
SSR Case Exposed Bollywood 💯
If hypocrisy had a face it would be Kangana Ranaut
Opportunist No. 1 #BoycottBollywood #BoycottDhaakad pic.twitter.com/LuAPlXh6bb
— Keesha 4 SSR a Proud SSRian (@keesain99) May 19, 2022
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कंगना रनौत काफी ज्यादा बेबाक एक्ट्रेस हैं। उन्हें जो भी चीज़ अच्छी नहीं लगती, वो उसके बारे में कोई-न-कोई बयान दे डालती हैं। लेकिन अब सलमान के तारीफ करने के बाद कंगना उनके लिए मीठे बोल बोलती नज़र आई थी। जिसके बाद यूज़र्स का कहना है कि जो एक्ट्रेस हमेशा बॉलीवुड के लोगों के लिए तानाशाह जैसे शब्द का प्रयोग करती है, वो सलमान के बारे में इतना सब अच्छा कैसे बोल रही है। साथ ही यूज़र्स कंगना और सलमान को जमकर ट्रोल करते भी दिख रहे हैं।
Keep Roaring with this Tagline #BoycottDhaakad #BoycottBollywood #BoycottBhoolbhulaiyaa2
Sushant Name Rattles Bollywood pic.twitter.com/ssuKxuXKnJ— Satya🇮🇳 (@SatyaSSRian1) May 20, 2022
Boycott Bollywood #BoycottBollywood #BoycottDhaakad https://t.co/XGmi8o9faI
— Adi (@Priyank74685077) May 18, 2022
CBI What happened to Narco terror angle in SSR Case? @NIA_India @narcoticsbureau Arjun Rampal (lives in Capri heights SSR apt) friend Paul Bartel and his brotherinlaw Demetriades arrested by NCB. The leads came via DEA & FBI. 🧵
SSR Case Exposed Bollywood #BoycottDhaakad pic.twitter.com/cW3UptHDk2— tu + ShiNNe 4 SSR 🦋💫 (@S04747shinny) May 19, 2022
इतना ही नहीं, यूज़र्स ट्वीट कर लिख रहे हैं कि जो कंगना रनौत बॉलीवुड को एक्सपोज़ करने की बात करती हैं, वो ही खुद उन्हीं माफियाओं की पार्टीज़ में जाती है। साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी खुलकर तारीफ भी करती है। अन्य यूज़र्स तो कंगना के लिए गिरगिट शब्द का भी यूज़ कर रहे हैं। यूज़र्स तो कंगना के लिए लिख रहे हैं कि ये सब लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।