सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने से ज़्यादा का वक्त हो चुका है। मगर अब तक इस मामले में कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि मुम्बई पुलिस से यह केस ले कर सीबीआई को हैंड ओवर कर दिया गया है। अब सीबीआई पूरे जोश से इस केस को सुलझाने में लगी हुई है। वहीं इस केस में कई लोग शक के घेरे में आ चुके हैं। उनमें से एक हैं महेश भट्ट, जी हां महेश भट्ट और रिया की चैट जैसी ही वायरल हुई लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब महेश भट्ट विवादों में घिरें हों, इससे पहले भी कई बार वे सुर्खियां बटोर चुके हैं। आइए जानते हैं कबकब ?
“I owe it all to Parveen” Mahesh Bhatt insists his relationship with Parveen Babi is the cornerstone of his life. pic.twitter.com/SvbAQ8VlmF
— Ali♥ (@king04_ali) March 15, 2014
अपने जमाने की मशहूर अदाकारा परवीन बॉबी से भी महेश भट्ट का रिश्ता रहा है। उस वक्त महेश भट्ट शादीशुदा और एक बच्ची के पिता थे, बावजूद इसके उन्होंने परवीन के साथ रिश्ता रखा। इसके बाद परवीन बॉबी का दिमागी संतुलन बिगड़ गया और यह रिश्ता खत्म हो गया। कुछ वक्त बाद परवीन बॉबी अपने घर में मृत पाई गयी।
Rahul Bhatt: Mahesh Bhatt never treated me like his child.
Pooja Bhatt: I was not that lucky. pic.twitter.com/GouFV0SuZ7— Nattha (@theFirstHandle) April 17, 2018
महेश भट्ट को उस वक्त भी आलोचना झेलनी पड़ी थी जब उन्होंने एक मैग्जीन के इंटरव्यू के लिए अपनी बेटी के साथ लिपलॉक वाला पोज़ दिया था। इस तस्वीर ने बाज़ार में सनसनी फैला दी। इतना ही नहीं महेश भट्ट ने यह भी कहा था कि पूजा भट्ट अगर उनकी बेटी नहीं होती तो वे उनसे शादी कर लेते।
Mahesh Bhatt: Drunk with the joy of singing I forget myself and call thee friend who art my lord. Gitanjali … pic.twitter.com/AyNAromEnw
— TweetsNow from your favourite celebrities (@TweetsNowIn) May 9, 2015
एक वक्त ऐसा भी था जब नशे ने महेश भट्ट को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया था। उस दौरान वे शराब की लत में बुरी तरह डूबे हुए थे। बेटी शाहीन के पैदा होने के बाद उन्होंने शराब से दूरी बना ली।
The RW hate ecosystem was attacking Rhea recently with her photos with Mahesh Bhatt
Here is something about their own Shuddha sanskari Kangna Ranaut during a bashup party on the success of Raaz 2 @INSANIYAT34258 @LambaAlka @Aafrin7866 @Priyankajit51 @SamikshaNeetu1 @speedytohike pic.twitter.com/CEliQK0sgi— mukesh dhone (@dhone_mukesh) August 28, 2020
कंगना की बहन रंगोली ने भी महेश भट्ट पर अपनी बहन के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने तो यहां तक कहा था कि 2006 में वो लम्हें के स्क्रीनिंग के दौरान महेश भट्ट ने कंगना की तरफ जूता तक फेंक दिया था।
Where is Mahesh Bhatt ??
Why can’t he be seen with Rhea now ??
What Mahesh Bhatt knows is that Rajdeep has now taken his place???#StopPR4Killers pic.twitter.com/rE9hhpOMrH
— Ruhi zaman (SSRians/SSRF) (@RuhiZ9880) August 28, 2020
महेश भट्ट के 70 वे जन्मदिन पर उन्होंने अपना समय रिया चक्रवर्ती के साथ बिताया था। उस समय उन्होंने रिया के साथ कुछ फोटोज़ भी क्लिक करवाई थी, इन फोटो में यह दोनों काफी क्लोज़ दिख रहे हैं। जब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब इन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।