एक दादी और पोते की जोड़ी अपने आप में भारतीय सभ्यता में काफी ख़ास मानी जाती रही है और लोग इस वजह से इनको काफी प्रोत्साहित भी करते रहते है लेकिन अगर हम लोग असल में बात करते है तो फिर ये थोड़ी सी अलग ही होती है क्योंकि अधिकतर लोग इसमें झिझकेंगे ही और अभी जो मामला देखने में आया है वो तो काफी ज्यादा डराने वाला है. ये पूरा का पूरा केस देश की राजधानी नयी दिल्ली का है जहाँ पर एक पोते ने छोटी से बात के लिए अपनी दादी को ही खत्म कर दिया.
रिपोर्ट के अनुसार करन नाम का लड़का अपनी दादी के पास में गया था और उसने दादी से न्यू इयर की पार्टी के लिए पैसे मांगे लेकिन दादी ने उस वक्त पैसे देने से उसे इनकार कर दिया और इससे वो काफी नाराज हो गया तो वो जाकर के पडोसी से एक हथौड़ा लेकर के मांग लाया.
उसने दादी के उपर वो हथौड़ा दे दिया और इससे दादी की जान चली गयी जिसके बाद में वो वहाँ से भाग गया. इसके बाद में घर वालो को शक हुआ कि दादी के कमरे से काफी वक्त से कोई आवाज नही आ रही है तो वो गये और दरवाजा खोलकर के जैसे ही अन्दर घुसे तो उन्होंने देखा दादी तो जा चुकी है और पास में एक हथौड़ा लाल रंग में सना पड़ा है जो कि उनके पडोसी का था.
इस पर उन्होंने पुलिस को बुलाया और पडोसी से पूछताछ की तो फिर पडोसी ने बताया ये तो इनके घर का बच्चा करण मांगकर के ले गया था और वो अब फरार था. इस पर फोन करके उसे बुलाया गया और दबाव देकर के पूछा गया तो उसने सारी बात बता दी कि उसने आखिर ये सब क्यों किया और अभी वो बच्चा पुलिस की हिरासत में है.