लोग ब्यूटी देखने के लिये अधिकतर किस तरफ जाते है ये तो हम सब लोग जानते ही है. सबकी निगाह एक तरह से बॉलीवुड पर ही निगाह गढ़ाकर के बैठे रहते है और अपने आपको साबित करते है कि ज्यादा ब्यूटी की परख तो हमको ही है लेकिन असल में देखा जाए तो ये चीज सबसे ज्यादा अलग है जो हम आपको अब हाल ही में दिखाने जा रहे है. हम बात कर रहे है भोजपुरी ऐक्ट्रेस रितु पांडे के बारे में जो कि एक काफी जाना माना नाम है.
वो भोजपुरी फिल्मो में तो उसी लुक में नजर आती है लेकिन अगर आप रितु पांडे के ये दुसरे फोटोज देखेंगे तो देखकर के बस यही ही कहेंगे कि वाकई में वो दिखने में न सिर्फ बहुत ही ज्यादा प्यारी है बल्कि साथ ही साथ में रितु पांडे अपने आप में काफी ज्यादा बड़ी स्टार भी है.
इन दिनों में रितु पांडे अपने कई हॉट हॉट फोटोज शेयर कर रही है जो लोगो को दीवाना कर देने के लिए कही न कही पर्याप्त ही कहे जाएंगे क्योंकि रितु पांडे अपने आप में काफी ज्यादा जानी मानी ऐक्ट्रेस होने के साथ ही साथ में वो काफी ज्यादा खूबसूरत भी है.
ये बात तो आप भी इन फोटोज को देखकर के मान गये होंगे और वाकई में वो लोगो की अटेंशन पाना डिजर्व भी करती है क्योंकि जिस तरह से वो दिन ब दिन अपने आपको निखार रही है और बोल्ड अंदाज में सबके बीच आ रही है वो सबको काफी पसंद आता है.
रितु कई तरह के किरदारों में अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है और कही न कही उनके काम करने का तरीका ही है जो दिन ब दिन उन्हें काफी ज्यादा आगे और ऊपर ले जा रहा है. उम्मीद तो यही करते है कि रितु पांडे आगे जाकर के भी अपने आपको अच्छे से साबित करेगी.