कपूर परिवार अभी इन दिनों में काफी अधिक तकलीफ से होकर के गुजर रहा है और ये बात आप भी नोटिस कर रहे होंगे. पिछले साल की ही बात है जब ऋषि कपूर साहब का निधन हो गया था और उनके जाने के बाद में उनके बेटे पत्नी से लेकर फैन्स और पूरे कपूर परिवार के लोग काफी ज्यादा दुखी हो गये थे क्योंकि उनका जाना अपने आप में बहुत ही ज्यादा बड़ी हानि जैसा था जिसे पूरा नही किया जा सकता है. अगर हम लोग बात करते है अभी की तो अभी भी ऐसा ही कुछ हुआ है.
अभी की जानकारी के अनुसार स्वर्गीय ऋषि कपूर के छोटे भाई और जाने माने मशहूर एक्टर व डायरेक्टर राजीव कपूर साहब का भी निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनको दिल का दौरा पड़ा था और जब उनको दिल का दौरा पड़ा था तो तुरंत ही उनको हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहाँ पर भी वो बच नही सके और उनका निधन हो गया.
पिछले काफी समय से उनको लेकर के खबरे आती रहती थी कि वो ठीक नही चल रहे है, लेकिन अभी वो महज 58 वर्ष के थे और इतनी कम उम्र में ही वो यूँ चल बसेंगे इसकी अपेक्षा किसी को भी नही थी. अगर हम बात करते है उनके जाने की तो फिर कही न कही उनके जाने से दुःख तो हर किसी को हुआ ही है क्योंकि वो एक जाने माने और मशहूर एक्टर के साथ में डायरेक्टर और प्रोडूसर भी थे.
उन्होंने राम तेरी गंगा मैली, प्रेम गन्थ और आसमान जैसी लीजेंडरी फिल्मो में न सिर्फ काम किया बल्कि इन फिल्मो के जरिये अपने आपको बहुत ही अधिक उंचाई पर भी पहुंचाया जिसे देखने के बाद में अधिकतर लोग उनके फैन हो गये थे. 80 के दशक तक तो राजीव कपूर साहब बहुत ही ज्यादा पोपुलर और फेमस इंसान हुआ करते थे.