समुद्र शास्त्र की गहराई से हम एक बार फिर से आपके लिये लेकर के आए है आज का ज्योतिष आज का राशिफल जो आपको बताएगा आज का भविष्य और संभावनाए कि आज क्या कुछ बदलाव आ सकते है? ये वाकई में काफी बड़ी चीज होने जा रही है.
मेष राशि
नया रिश्ता बनाने के लिए ये उपयुक्त समय है. विवाह के योग बनेंगे और नये लोगो से मुलाक़ात होगी. आपका दिन काफी अच्छा गुजरने वाला है. लाल रंग के कपडे पहने तो कृपा बरसेगी.
वृषभ राशि
रूका हुआ कई फंसा हुआ पैसा या फिर पेमेंट आपके पास लौट आएगी. काम में विस्तार होगा और रुके हुए काम को भी काफी हद तक गति मिलेगी.
मिथुन राशि
नया काम शुरू करने के लिए आपके लिए काफी उपयुक्त समय है. फायदा होगा और व्यापार में अच्छे खासे शुभ संकेत नजर आ रहे है.
कर्क राशि
आज काफी बढ़िया दिन है. काम में पहले से अधिक रफ़्तार आयेगी, धन आगमन के संकेत और मजबूत होंगे और व्यापारिक सम्बन्ध और अधिक मजबूत होंगे.
सिंह राशि
पारिवारिक सामंजस्य होगा. लोगो के बीच में काफी ज्यादा मेल मिलाप बनेगा. पति पत्नी के बीच में प्रेम बढ़ने के पूरे पूरे आसार है. दिन अच्छा बीतेगा.
कन्या राशि
जीवन में काफी बड़े स्तर के बदलाव का सामना करने जा रहे है. लोगो के साथ में अच्च्छी बनेगी और नए लोगो से मित्रता भी होगी.
तुला राशि
माँ लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा रहेगी, नौकरी मिलने के संकेत है और काम में भी काफी हद तक अगर आप व्यापार क्षेत्र में है तो उसमे भी आपको सफलता मिलने जा रही है.
वृश्चिक राशि
नए काम शुरू करने का या फिर कोई बड़ी इन्वेस्टमेंट करने का रिस्क न ले. बाहर यात्रा पर जाना अवॉयड करे. आप पर केतु का बुरा समय है. विघ्नहर्ता गणेश जी का पूजन कर स्थिति को सामान्य कर सकते है.
धनु राशि
धनु राशि के लोगो के लिए काफी बड़े बदलाव का समय है. आप अपने कार्यो में नयापन लेकर के आये और नयी दिशाओं में एफर्ट लगाये तो आपको सफलता मिल सकती है.
मकर राशि
पुत्र प्राप्ति के योग नजर आ रहे है. पति और पत्नी के बीच में सम्बन्ध मजबूत होंगे और लोगो के साथ में आपकी रिश्तेदारी मजबूत होगी.
कुम्भ राशि
अनैतिक जिम्मेदारियो से मुक्ति मिलेगी. घर पर समय बिता पाएंगे और परिवार के साथ में आपका काफी अच्छा समय बीतने के पूरे पूरे योग है.
मीन राशि
नए काम के लिए रिस्क लेने से बचे. ग्रह दशा ठीक नही है तो नुकसान होने की बहुत ही अधिक संभावना है.