महेंद्र सिंह धोनी को तो हम सब लोग जानते ही है जो अपने आप में काफी बड़े क्रिकेटर है और उनके खेलने का अंदाज तो अपने आप में बड़ा ही लाजवाब शुरू से रहा है. लम्बे वक्त से वो एक जवान मर्द की तरह खेलते रहे है और काफी लोगो को ये चीज पसंद भी आती है लेकिन असल में अगर हम लोग बात करते है दुसरे लेवल पर तो वाकई में कही न कही ये चीज लोगो का ध्यान तो बंटाती ही है और इसके बाद में लोग अब धोनी की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे है.
दरअसल अभी हाल ही की एक विडियो में महेंद्र सिंह धोनी का नया लक देखने में आया है जो काफी ज्यादा बदला बदला सा भी है. लोगो को तो एक बार के लिए ऐसा तक लगा कि धोनी कही न कही बूढ़े हो गये है. धोनी अपनी लेटेस्ट फोटोज में तो कुछ ऐसे ही नजर आ रहे है और लोग इस पर काफी ज्यादा हैरानी भी जता रहे है कि आखिर उनको ऐसा हो क्या गया है?
धोनी को कुछ महीने पहले देखा था तब तो वो काफी ज्यादा हेल्दी टाइप के थे और अब बदलकर के भला ऐसे कैसे हो गये है? सोचने वाले लोग तो सोचेंगे ही और हर किसी का अपना अपना ओपिनियन है. वैसे हो सकता है कि लॉकडाउन के चलते हुए धोनी ऐसे हो गये हो और जब सब कुछ सामान्य होगा और वो ग्राउंड पर लौटने की तैयारी करेंगे तब फिर से पहले जैसे हो जाए.
धोनी का फैन बेस तो कही न कही यही ही चाहता है बाकी तो जो है सो है ही. खैर बाते तो तमाम होती रही है मगर साथ ही साथ में एक चीज और भी देखने को मिली है कि जब वक्त बदलता है तो इंसान का चेहरा भी बदलता हुआ सा अपने आप ही नजर आने लग जाता है.