हम सब पुराने ज़माने से सुनते चले आ रहे है कि शादी कोई गुड्डा-गुड्डी का खेल नहीं होता. यह वह पवित्र रिश्ता होता है, जिसमें बंध जाने के बाद पति-पत्नी अपने हर सुख-दुःख में एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते है. साथ ही साथ अपनी सीमाए कभी न लांघने का भी वादा करते है. इस वादों के अनुसार पति सिर्फ अपनी पत्नी का हो जाता है और किसी परायी स्त्री को गलत नज़रों से देखना भी उसके लिए पाप माना जाता है. लेकिन आज कल की जनरेशन बहुत ही अलग है. किसी का भरोसा तोडना तो उनके लिए आम बात हो गई है.
वैसे तो आप आये दिन अखबारों, न्यूज़ चैनलों और ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल पर अफेयर व तलाक की की कई खबरे पढ़ते व सुनते ही होंगे. लेकिन आज हम आपको यहाँ एक ऐसी खबर बताने जा रहे है, जिसे सुनकर शायद आप बहुत ही हैरान हो जाने वाले है. क्योंकि अपने पति के अफेयर का राज़ जानने के बाद एक महिला ने वास्तव में हद ही कर दी. तलाक की प्रक्रिया में लगने वाले पैसे कम पड़ रहे थे तो अपनी शादी का जोड़ा ही ऑनलाइन वेबसाइट पर बेचने के लिए डाल दिया.
पैसों के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर रखा अपना शादी का जोड़ा
सूत्रों एक अनुसार सामंथा व्राग यूके के चेस्टरफील्ड की रहने वाली है. 28 वर्षीय सामंथा की शादी 18 माह पूर्व जोर्ज के साथ हुई थी. जब उसे अपने पति की काली करतूतों का राज़ जान लिया तो उसने तुरंत अलग होकर तलाक लेने का फैसला कर लिया. उसने इसके लिए तलाक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी, लेकिन बाद में इस प्रक्रिया के लिये उपर्युक्त पैसे कम पड़ रहे थे, तो उसने पैसे जुटाने के लिए अपनी शादी का जोड़ा एक ऑनलाइन वेबसाइट पर बिक्री के लिए रख दिया. अब वह अपने इस जोड़े के लिए ऊँची बोली लगने ला इंतजार कर रही है.
पड़ोसन से चल रहा था अफेयर
सामंथा के अनुसार उसके पति का अफेयर उसके पड़ोस में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला से चल रहा था. वह अपने पति पर कभी भी शक नहीं करता था. अपने अंधे विश्वास के कारण वह अब तक इस धोखे का शिकार होती गई. लेकिन जब उसने पड़ोसन के घर पर अपने पति को एक-दूसरे के बाँहों में रोमांस करते देख लिया, तो उसके सामने पूरी सच्चाई आ गई और आखों से जूठ व दिखावे का पर्दा हट गया.
उसकी शादी को सिर्फ 18 माह ही हुए थे और वह इस झूठे रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभा रही थी. उसको अपने साथ हो रहे धोखे का बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं था. सामंथा ने बताया कि उसकी ड्रेस गन्दी हो गई थी तो ऐसे में उसने इस ड्रेस को ड्राईक्लीन करवा दिया, जिससे वह पहले जैसी नई हो गई थी. 1600 पाउंड की इस ड्रेस की बोली शुरू की गई. बोली की शुरूआती कीमत 400 पाउंड से शुरू हुई. जब उसकी इस डिजाइनर जोड़े में 15 से अधिक ने लोगों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई, तो उसे अब उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस जोड़े की बिक्री ऊँचे दामों में हो जायेग. तब जाकर वह पति से तलाक ले पायेगी.