आज की तारीख में देश और दुनिया में अगर भगवान् का दूसरा रूप किसी को कहा जा रहा है तो वो सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर और नर्सेज है जो अपने आप में अपनी जान जोखिम में डालकर के दूसरो को बचाने में लगे हुए है और किसी भी कीमत पर कार्य कर रहे है जो हर किसी के बस का भी नही है. मगर सवाल ये भी है कि वो भी तो रिस्क में है न? अब अगर वो लोग खुद ही रिस्क में जी रहे है तो उनके लिए क्या सुविधा है?
अब हाल ही में एक विडियो जो वायरल हुआ है उसे देखकर के तो ऐसा ही लग रहा है कि उनके लिए कोई ख़ास मदद दी नही जा रही है और वाकई में ये चिंता का विषय भी हो सकता है. मामला क्या है? चलिए हम आपको अच्छे तरीके से बताते है.
एक अस्पताल है जिसमे कुछ एक कर्मचारी काम करते थे और वहाँ पर करोना का इलाज चल रहा था जिनका इलाज करते करते वो खुद भी इन्फेक्ट हो गये. अब क्योंकि वो अस्पताल के लोग है तो उनके लिए सही से व्यवस्था तो होनी चाहिए थी कि वो ठीक से रह सके, खा सके, इलाज ले सके और आईसोलेट हो सके.
मगर वायरल विडियो में अस्पताल के स्टाफ ने नजारा दिखाया है कि उनकी कोई केयर नही हो रही है उनको कोई पानी तक नही पूछा जा रहा है और हालत तो बड़ी ही खराब है. अब ये जिस तरह की स्थिति बनी है वो अपने आप में बड़ी ही दयनीय ही कही जायेगी इसके अलावा और भला इसे क्या संज्ञा दी जा सकती है? खैर जो भी है सरकारों को इस मामले पर थोडा ध्यान देने की जरूरत तो है और अगर नही दिया जाता है तो कही न कही लोगो का भरोसा सिस्टम पर नही रहेगा.