वैसे तो हम लोग भी जानते है कि जब भी किसी को भी ब्यूटी तलाशनी होती है तो वो एक तरफ ही नजर डालता है और वो है बॉलीवुड और कही न कही उस जगह पर ही लोग बस उसी जगह पर इकठ्ठा से हो गये है जबकि ब्यूटी की कोई सीमा नही है और बात करे अगर साउथ इंडस्ट्री की तो यहाँ की फिल्मो में खूबसूरती ऐसी है जिन्हें तराशा जाये तो वो बॉलीवुड को कोसो पीछे छोड़ने के काबिल होती है और ऐसी ही एक ऐक्ट्रेस है राशि खन्ना.
राशि खन्ना काफी पोपुलर साउथ की ऐक्ट्रेस है जो कि दिल्ली से आती है और उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज से पढ़ाई की थी. राशि खन्ना अपने आप में एक बड़ा नाम धीरे धीरे बनी जब उन्होंने साउथ फिल्मो में काम करना शुरू किया वो वर्ल्ड फेमस लवर, हायपर और बंगाल टाइगर जैसी सुपर हिट फिल्मो में न सिर्फ नजर आयी
बल्कि फिल्मो के जरिये उन्होंने काफी जबरदस्त काम भी किया. वो एक बार बॉलीवुड फिल्म मद्रास कैफे में भी दिखी थी जहाँ पर राशी खन्ना ने अपने आपको जबरदस्त तरीके से प्रमोट कर लिया और बाकी जगहों पर लोग उनको जानने लगे.
अब तो उनका पॉपुलैरिटी एरिया इंडिया वाइड बन चुका है. सोशल मीडिया पर भी राशि खन्ना की लोकप्रियता की कोई सीमा नही है.
आज राशि खन्ना को 48 लाख के करीब लोग फोलो करते है और ये संख्या दिन ब दिन बढती ही जा रही है. वो अपने आपको एक नए मुकाम पर लेकर के जा रही है जहाँ पर सिर्फ और सिर्फ सफलता ही है.
वैसे एक बात ये भी है कि राशी अभी तक सिंगल है तो उन्हें प्रपोजल की तो एक लम्बी सी लाइन लगी रहती है. अब वो कब अपनी ब्यूटी किसके नाम करती है ये तो कोई भी नही जानता है मगर उनकी दीवानो की कतार काफी लम्बी है.