उर्फी जावेद भी कास्टिंग काउस झेल चुकी हैं उर्फी जावेद ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा बयान दिया है. इंटरव्यू में उर्फी ने बताया है कि ‘कई लड़कियों की तरह मैंने भी कास्टिंग काउच झेला है. मुझे एक बार जबरन इसमें ढकेला गया लेकिन मैं खुद को लकी मानती हूं कि ऐसे हालात से बचकर निकल पाने में सफल रही. किसी का नाम नहीं लेते हुए उर्फी ने बताया कि कुछ बड़े लोगों के जरिए कास्टिंग काउच शिकार हुई थी’.
उर्फी जावेद ने बताया कि ‘मैं घर से भागकर मुंबई आई थी और यहां मुझे काफी स्ट्रगल करना पड़ा. मेरे पास न पैसे थे न रहने का ठिकाना था. तब एक प्रोड्यूसर ने मुझे एक वेब सीरीज का ऑफर दिया लेकिन जबरन बोल्ड सीन करवाने लगा तो मेरे होश उड़ गए. बोल्ड सीन करने से मना करने पर मुझे जेल भेजने की धमकी देने लगा था.
शादी के सवाल पर उर्फी ने कहा ‘मैं कभी किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी. मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती और मैं किसी भी धर्म का पालन नहीं करती, इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि मैं किससे प्यार करती हूं. हम जिससे चाहें शादी कर लें.’